
नवगछिया : भागलपुर के अलीगंज सेल बाग निवासी छात्र आदित्य अभिनव के रहस्यमय मौत के मामले में जांच करने भागलपुर पुलिस बुधवार को इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के जहान्वी चौक के पास मरगंग में पहुंची. मालूम हो कि 4 दिसंबर को आदित्य अभिनव अपने दो दोस्तों के साथ आसमान के लिए उच्च वर्ग अंग में आया था और रहस्यमय परिस्थिति में डूबने से उसकी मौत हो गयी थी. बुधवार को घटनास्थल पर पहुंचे भागलपुर के भवर गंज थाने के थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने एक स्थानीय युवक के सहायता से मर गंग के जल स्तर का पता लगाया. कुछ जगहों पर डूबने लायक पानी था तो कुछ जगहों पर कमर भर पानी था. मौके पर पहुंचे मृतक के परिजन मनोज कुमार पांडे ने कहा कि जहां पर घटना स्थल बताया जा रहा है वहां का जल स्तर महज 4 फीट है. थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा कि वह वही पदाधिकारियों के निर्देश पर मर गंगा के जलस्तर का पता लगाने के लिए यहां आए थे. मालूम हो कि इस मामले में मृतक के परिजनों ने उसके दो दोस्तों और उसके परिजनों को आरोपी बनाया है मिल सके परिजनों का आरोप है कि आदित्य अभिनव की साजिश कर हत्या कर दी गई है.