meeting-clip-art-12428

नारायणपुर – प्रखंड के  जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर परिसर में काॅलेज के प्राचार्य बिभांशु मंडल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि प्राचार्य की कुर्सी पर बैठ मेरा मकसद महाविद्यालय को आधुनिकीकरण से लैस कर छात्र  हित में कायॆ कर नेक मूल्यांकन के बाद काॅलेज को ए ग्रेड दिलाने का प्रयास करूँगा. जिसके लिए केंटींग, आर टी जी एस,खेल सेंटर, विज्ञान भवन के ऊपर कक्षा रूम बनवाने के प्रस्ताव विश्वविद्यालय को भेजा गया है, पुस्तकालय को कम्प्यूटाराईज किया जा रहा है अभी तक एक हजार पुस्तकें कम्प्यूटाराईज किया गया है, साइंस ब्लाॅक को आधुनिक बनाया जाएगा. जन्तु विज्ञान में प्रो इन्तखाब अली अपने  स्वेच्छा से विद्या दान कर रहे है मनोविज्ञान, रसायन शास्त्र सहित अन्य विषयों में शिक्षक की मांग विश्वविद्यालय से की गई है. मनोविज्ञान के भूतपुर्व प्राचार्य एस एन सहाय से अध्यापन के लिए आग्रह किया किया है, अधूरे छात्रावास को पूरा करने के लिए यूजीसी से बात कर पुणॆ करने का  प्रयास करूँगा साथ ही  महाबिधालय से प्रतिनियुक्त शिक्षक को वापस लिया जाएगा. मौके पर  पुवॆ प्राचार्य नलिन कुमार, डाॅ राजवंश यादव, प्रो शैलेन्द्र कुमार, डॉ आर के श्री वास्तव, धीरेन्द्र झा, कुमोद सहित अन्य शिक्षकेतर कमॆचारी मौजूद थे.