
नारायणपुर – पुष्पराज कुमार (संवाद सूत्र) : हमारी राष्ट्रीयता का आधार भारत माता है. केवल भारत नही अगर भारत के साथ माता शब्द हटा दिया जाये तो भारत केवल जमीन का टुकड़ा रह जाएगा. उक्त बाते भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखंड स्थित झंडापुर काली मंदिर के चबूतरे पर भारतीय जनता पार्टी बिहपुर के द्वारा आयोजित पंडित दिनदयाल उपाध्याय के पुण्यतिथि मनायी गयी. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष व प्रखंड अध्यक्ष रूपेश कुमार रूप ने कहा की भारत हमारी जननी है हम अपने कामों के चक्कर मे रहकर हम अपनी माटी को भूलते जा रहे है, हमे तो अपने भारतीय होने पे गर्व होनी चाहिये हमारा देश सभी देशों की विश्वगुरु है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के प्रो. भोला कुंवर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों को रखा. मौके पर मौजूद सभी पंचायत अध्यक्ष, प्रखंड महामंत्री शंभू ठाकुर, अरुण चौधरी, संजय राय, नन्दकिशोर यादव, लक्ष्मण चौधरी, मृत्युन्जय चौधरी, ललन ठाकुर आदि सैकड़ों लोग थे. कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री गोपाल चौधरी जी ने किया.