नवगछिया : नवगछिया एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती के निर्देश पर सोमवार को नवगछिया पुलिस में एनएच 31, पुल पहुच पथ एवं 14 नवर सड़क पर संघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस विधि व्यवस्था को लेकर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही थी. नवगछिया थाना पुलिस द्वारा बाबा विशु राउत पुल पहुच पथ पर रेलवे ओवर ब्रिज के पास वाहनों की जांच की जा रही थी.

रंगरा पुलिस द्वारा एनएच 31 पर थाना के सामने ही वाहनो की जांच की जा रही थी. जबकि परवत्ता थाना क्षेत्र में तेतरी जहान्वी चौक 14 नवर सड़क पर परवत्ता पुलिस जांच अभियान चलाया जा रहा था. वाहनो के जांच अभियान के दौरान मोटरसाइकिल की डिक्की, बैग व कमर की जांच की जा रही थी. जांच के दौरान ट्रफिक नियम के उल्लंघन करने वालों के वाहनों को पुलिस पदाधिकारी द्वारा जुर्माना भी किया जा रहा था.

जांच अभियान के दौरान ट्रफिक नियम के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से परबत्ता पुलिस ने कुल आठ हजार हजार रुपये जुर्माना वसूला किया. जबकि रंगरा पुलिस ने जांच अभियान के दौरान वाहन चालकों से दो हजार रुपये जुर्माना वसूल किया.