बिहार बोर्ड ने मैट्रिक के बाद इंटरमीडिएट के अंक पत्र सहित प्रोविजनल प्रमाणपत्र और माइग्रेशन सर्टिफिकेट को सभी जिला शिक्षा कार्यालय में 27 अप्रैल से भेजना शुरू करेगा। .

संबंधित जिलों के स्कूल और कॉलेज प्रशासन को 29 अप्रैल से मिलना शुरू होगा। इसकी जानकारी बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी। उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल को पूर्णिया, मुंगेर और भागलपुर प्रमंडल के जिलों में सभी प्रमाणपत्र भेजे जायेंगे। इन जिलों के कॉलेज और स्कूल प्रशासन 29 अप्रैल से डीईओ कार्यालय से सभी प्रमाणपत्र ले सकते हैं। .

पटना प्रमंडल में 28 को भेजे जाएंगे प्रमाणपत्र: कोसी और पटना प्रमंडलों के जिलों में 28 अप्रैल को भेजा जायेगा। इन जिलों के डीईओ कार्यालय से 30 अप्रैल से सभी स्कूल-कॉलेज प्राचार्य ले सकते हैं। दरभंगा व तिरहुत प्रमंडलों के जिला शिक्षा कार्यालयों में 29 अप्रैल को उपलब्ध होगा। .

Whatsapp group Join