images

खरीक:खरीक प्रखंड के खरीक मे सोमवार से प्रारंभ हो रहे श्री श्री 1008 विष्णु नारायण यज्ञ की कलश शोभा यात्रा बाजे गाजे के साथ आज निकली. इस शोभा यात्रा मे तीन सौ एक कलश के साथ माताओं और बहनों ने भाग लिया. यह यात्रा चैत्रावली दुर्गा स्थान से प्रारंभ हुई और खरीक प्रखंड के कठेला, रामगढ़, खरीक बाजार आदि ग्रामों से होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पहुँची. कल सोमवार से आहुति के साथ इस यज्ञ की शुरूआत होगी. इस यज्ञ का उद्घाटन नवगछिया एस डी ओ के हाथों से होगा. यज्ञ मे चित्रकूट के राकेश मोहन मिश्र के द्वारा भगवत कथा तथा अयोध्या के अनुराधा मिश्र के द्वारा राम कथा का वाचन किया जायेगा. इसके अलावे रात्री मे रामलीला का मंचन आदर्श रामलीला मंडल वृंदावन धाम के द्वारा किया जायेगा. उपरोक्त जानकारी यज्ञ संचालक राजीव चौधरी के द्वारा दिया गया. उन्होंने बताया कि यह तेईसवाँ यज्ञ है. आज की शोभा यात्रा मे शंभू झा, जयंत, कारू चौधरी, रामानंद चौधरी के अलावे काफी संख्या मे ग्रामीण मौजूद थे.