जमालपुर-रतनपुर के बीच डबल लाइन के लिए नन इंटरलॉकिंग का काम गुरुवार यानी 20 जनवरी से शुरू होगा। अभी प्री नन इंटरलॉकिंग का काम शुरू होगा। यह काम लगातार चार दिनों तक चलेगा। इसके बाद नन इंटरलॉकिंग का काम होगा। इस वजह से कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।

पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने बताया कि 20 से 23 जनवरी तक ट्रेनों के रेगुलेशन का शिड्यूल जारी किया गया है। 20 जनवरी को 4 घंटे का पावर ब्लॉक धरहरा से बरियारपुर के बीच अप और डाउन लाइन पर रहेगा। इसके अलावा जमालपुर-मुंगेर रेलखंड पर भी पावर ब्लॉक रहेगा।

ब्लॉक दिन के 10.20 बजे से शुरू होगा और 2.20 बजे तक रहेगा। इस बीच 03433/34 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर रद्द रहेगी। वहीं, 13241 बांका राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस 90 मिनट लेट से खुलेगी। 03431/32 साहिबगंज-जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर ट्रेन भागलपुर तक ही चलेगी और यहीं से साहिबगंज के लिए वापस हो जाएगी।

21 जनवरी को 10.25 से 2.25 बजे तक जमालपुर-रतनपुर, मुंगेर-जमालपुर और रतनपुर-बरियारपुर के बीच ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा। इसके बाद तीन घंटे तक यानी 2.25 से शाम 5.25 तक बरियारपुर और रतनपुर के बीच ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। 21 को 03406/05 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर, 03433/34 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर और 03474/73 जमालपुर-खगड़िया जमालपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।

Whatsapp group Join

वहीं 03431/32 साहिबगंज जमालपुर साहिबगंज पैसेंजर और 13409/10 मालदा टाउन-किऊल-मालदा टाउन एक्सप्रेस भागलपुर तक ही चलेगी और भागलपुर से ही मालदा टाउन के लिए रवाना हो जाएगी। 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से चलेगी जबकि 13235 साहिबगंज-दानापुर एक्सप्रेस 40 मिनट देरी से चलेगी। 03454 जमालपुर-तिरथ पैसेंजर 1.30 घंटे देरी से चलेगी।

22 जनवरी को 10.20 बजे से शाम 4.20 बजे तक छह घंटे का पावर ब्लॉक धरहरा, जमालपुर और बरियारपुर के बीच अप और डाउन लाइन पर रहेगा। जबकि जमालपुर और मुंगेर के बीच 3 घंटे का पावर ब्लॉक रहेगा। इसके कारण 13419 भागलपुर मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 1 घंटे देरी से खुलेगी।

23 जनवरी को सुबह 10.25 बजे से शाम 5.25 बजे तक 7 घंटे का पावर और ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। यह ब्लॉक जमालपुर-रतनपुर और रतनपुर-बरियापुर के बीच होगा। वहीं, जमालपुर-मुंगेर के बीच 4 घंटे का ब्लॉक रहेगा। 23 को 03406/05 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर, 03433/34 जमालपुर-किउल-जमालपुर पैसेंजर और 03474/73 जमालपुर-खगड़िया-जमालपुर पैसेंजर रद्ध रहेगी।

वहीं 13409/10 मालदा टाउन-किउल-मालदा टाउन एक्सप्रेस और 03431/32 साहिबगंज-जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर भागलपुर तक ही चलेगी और भागलुपर से ही क्रमश: मालदा टाउन और साहिबगंज के लिए रवाना होगी। 03454 जमालपुर-तिलरथ पैसेंजर 1.30 घंटे देरी से रवाना होगी।