नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हुई है. मारपीट की घटना में एक पक्ष के ब्रह्देव दास एवं दूसरे पक्ष के तेतरी मुखिया पुत्र विश्वमनी दास घायल हुए हैं. दोनों घायलों का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है. वहीं तेतरी मारपीट के मामले में नवगछिया थाना में दोनों पक्षों से मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

एक पक्ष के ब्रह्देव दास ने तेतरी मुखिया पुत्र विश्वमनी दास, सहित रणवीर दास, विकास दास, मुखिया रविंद्र दास, ललन दास, प्रकाश दास, देशमनी दास एवं मनीष दास को नामजद किया है। उन्होंने मारपीट व गाली गलौज करने एवं जान से मारने की नियत से गोली फायरिंग करने का आरोप लगाया है.

वही दूसरे पक्ष के मुखिया पुत्र विश्वमनी दास ने हवरवे हथियार से लेश होकर मारपीट कर घायल करने एवं आठ हजार रुपये छीन लेने का आरोप लगाते हुए संजीव दास, रंजीत दास, अमीत दास, ब्रह्देव दास, विक्की दास, गुड्डू दास, अंजो दास, सुखराज दास, निक्कू दास को नामजद करते हुए नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने कहा कि दोनो पक्षों से मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मुखिया के पुत्र विश्वमनी दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Whatsapp group Join