खरीक : खरीक प्रखंड के तुलसीपुर के ग्रामीण बच्चे भी अब मंजूषा कला से पेंटिंग करना सीख रहे हैं. इस बाबत तुलसीपुर उच्च विद्यालय में मंजूषा आर्ट्स पेंटिंग के गुरु कहे जाने वाले मनोज कुमार पंडित के नेतृत्व में कला सागर सांस्कृतिक संगठन और तेतर लोक सेवा संस्थान के तत्वाधान में पांच दिवसीय मंजूषा सागर कैंप का आयोजन किया जा रहा है.

14 जून से शुरू हुए मंजूषा समर कैंप में बच्चे उत्साहित होकर रोजाना मंजूषा कला से पेंटिंग बनाना सीख रहे हैं. ग्रामीण बच्चे मंजूषा कला सीख कर काफी उत्साहित और खुश है .मंजूषा आज समर कैंप का समापन संभवता 18 जून को किया जाएगा.

मंजूषा गुरु मनोज कुमार पंडित पंडित ने कहा किसी भी कला संस्कृति को जिंदा रखने के लिए बच्चों में कला हस्तांतरित करना आवश्यक होता है .मंजूषा कला में उजानी की बेटी बिहुला की कहानी कला के माध्यम से बताया जाता है. मंजूषा आर्ट पेंटिंग में तीन रंग हरा,गुलाबी और पीला रंग का प्रयोग होता है जो प्रेम समृद्धि और विकास का परिचायक होता है. कला पेंटिंग के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी जा रही है .मंजूषा आर्ट समर कैंप में मंजूषा गुरु मनोज कुमार पंडित, सुभाष राय ,संध्या कुमारी, अर्चना कुमारी, रोमा कुमारी, चांदनी, डिंपल, सिंह पाल, भवानी, लक्ष्मी, आदि मौजूद थे.

Whatsapp group Join