पटना। बिहार की राजधानी पटना में मकर संक्रांति के मौके पर नाव गंगा नदी में डूबने से गंभीर हादसा हुआ जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 महिला, 5 बच्चे और 15 पुरुष शामिल हैं। हादसा पटना के एनआइटी घाट पर हुआ। मामले की प्राथमिकी सारण जिले के सोनपुर थाना में दर्ज कर ली गई है।

boat-45

हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएमओ ने अपने ट्विटर वॉल पर पीएम का संदेश जारी किया। ट्वीट में लिखा गया हैं कि हादसे पर प्रधानमंत्री ने दुख जताया है। उनकी संवेदना पीडित परिवार के साथ हैं। आज सुबह पीएमओ की ओर से दो और ट्विट किए गए जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री ने मुआवजे की घोषणा की। पीएमओ ने ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री ने पीएमएनआरएफ से अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है जिसके तहत मृतक के परिवार को 2 लाख जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार दिया जाएगा।

इससे पहले पटना में हुई नौका दुर्घटना के लिए बचाव अभियान रातभर के लिए रोक दिया गया था जिसे फिर आज सुबह बहाल किया गया। पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा कि बचाव अभियान अंधेरे के चलते कुछ समय के लिए रोक दिया गया। आपको बता दें कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, नागरिक प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी रातभर इस इलाके पर नजर बनाए हुए थे। आज सुबह से गोताखोर हादसे में शिकार लोगों की खोज में लग गए हैं।

Whatsapp group Join

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं। इस बीच जनता दल (युनाइटेड) ने मकर संक्रांति पर रविवार को आयोजित दही-चूड़ा भोज को स्थगित कर दिया है।

एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट रविकांत ने बताया, ‘‘अब तक 21 शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है। राहत और बचाव का कार्य अभी भी जारी है। मृतकों की संख्या और बढऩे की आशंका है।’’ पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में अब तक बचाए गए सात लोगों को भर्ती कराया गया है, जिसमें दो बच्चे हैं। इनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाव पर 50 से ज्यादा लोग सवार थे। 25 लोग तैरकर बाहर निकल गए हैं। घटना की सूचना पाकर पटना के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। इधर, लोग लापता हुए अपने परिजनों को खोजने के लिए परेशान हैं। इस हादसे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दुख जताया है। नीतीश ने ट्वीट कर लिखा, ‘‘गंगा दियारा में नाव डूबने की घटना दुखद। विभागों को बचाव और राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश।’’

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को सभी मृतकों के आश्रितों को तत्काल आर्थिक मदद मुहैया कराने का आदेश दिया है। उन्होंने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इस बीच राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये बतौर मुआवजा दिया जाएगा।