नवगछिया: साल 2017 सबके लिए शुभ होगा। इस वर्ष शादी के 56 मुहूर्त बताए गए हैं। अधिक विवाह-शादियां मई-जून महीने में होंगी। इन दोनों माह में 12-12 मुहूर्त बताए गए हैं। कंप्यूटर वाले बाबा  ने बताया कि शादियों के लिहाज से यह साल बेहद अच्छा है। मुहूर्त पर ध्यान करे तो जनवरी में 5, फरवरी में 8, मार्च में 2, अप्रैल में 6, मई व जून में 12-12, जुलाई में 3 तथा नवम्बर व दिसम्बर में 5-5 शुभ मुहूर्त हैं। कुछ परिवार तो एडवांस बुकिंग व खरीदारी करने लगे हैं। सबसे अधिक भीड़ इलैक्ट्रानिक शोरूम और सोना कारोबारी के यहां जुट रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ganpath-parashar-jyotishalaya-vapi

इस प्रकार होंगे विवाह मुहूर्त
जनवरी-16, 17, 18, 22, 29 फरवरी . 2, 5, 6, 15, 18, 19, 27, 28। मार्च- 4, 13 व अप्रैल-18, 19, 20, 21, 28, 29 व मई- 4, 6, 8, 9, 12, 16, 21, 22, 23, 26, 27, 31 व जून- 2, 3, 5, 6, 7, 8, 18, 19, 20, 27, 28, 30 व जुलाई-1, 2, 3 व नवम्बर-23, 24, 28, 29, 30 व दिसम्बर-1, 3, 4, 10, 11.

4 जुलाई से 6 नवम्बर तक विवाह मुहूर्त नहीं
देवशयन एवं गुरु अस्त होने के कारण जुलाई से अक्तूबर तक 4 महीने शादियों पर ब्रेक रहेगा। पंचांग के अनुसार नई साल में 14 जनवरी तक तथा 14 मार्च से 14 अप्रैल तक मलमास में वैवाहिक कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे। इसके बाद जुलाई से 31 अक्तूबर तक देवशयन रहेगा। इसी दौरान 11 अक्तूबर से 6 नवम्बर तक गुरु अस्त रहेगा। ऐसे में 4 जुलाई से 6 नवम्बर तक विवाह मुहूर्त नहीं रहेंगे। 14 दिसम्बर 2017 से 14 जनवरी 2018 तक मलमास रहेगा।

उतार-चढ़ाव बने रहेंगे
ग्रह फल के लिहाज से 2017 का साल उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। रोहिणी निवास तट भाग पर रहने व समय निवास रजक घर चरितार्थ होने से भावों में विश्वास प्रतीक नहीं होगा और उतार-चढ़ाव बने रहेंगे। अतिवृष्टि व अनावृष्टि के योग भी हैं।

नवीन नीतियों का सूत्रपात होगा
2017 का राजा मंगल का स्व राशि में रहना शुभ योग का परिचायक है। वहीं, मकर लग्न का स्वामी शनि का द्वादश भाव पर रहना शुभ नहीं है। ऐसे में देश को नायक को उनके साथियों से सुखद फल नहीं मिल पाएगा।आर्थिक मुद्राकोष व विनियोजक विकास के लिए नवीन नीतियों का सूत्रपात होगा।

सभागार : कंप्यूटर वाले बाबा