नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बैठक एसडीओ मुकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती मौजूद थे. बैठक में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन पर चर्चा की गई. एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में प्रातः नो बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा.

इसके उपरांत पैरेड किया जाएगा. पैरेट में भी बीएमपी, डीएपी, एनसीसी, गर्ल्स गाइड एवं इस्कार्ट शामिल होंगे. राष्ट्रीय गान इंटर स्तरीय बालिका रुंगटा उच्च विद्यालय एव राजकीय लक्ष्मी कन्या विद्यालय की छात्राओं द्वारा संपन्न किया जाएगा. अनुमंडल कार्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी के आवास, सलामी मंच की रंगाई-पुताई का कार्य करने हेतु सहायक अभियंता भवन निर्माण एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत को निर्देशित किया गया.

बैठक में उपस्थित लोगों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवगछिया शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पर रोक लगाने का अनुरोध किया. इस संबंध में एसडीओ ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह पांच बजे से 12 बजे तक शहर में भाड़ी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेग. कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस एवं चिकित्सक की व्यवस्था करने का निर्देश अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक को दिया गया. वहीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम करने का भी निर्णय लिया गया है.

Whatsapp group Join

एसडीओ ने कहा कि नवगछिया के मारवाड़ी धर्मशाला में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी. कार्यक्रम में उत्कृष्ट करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया जाएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी की जिम्मेदारी कोषागार पदाधिकारी एवं नगर पंचायत पदाधिकारी को दी गई. वहीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कारगिल शहीद परिवार एवं स्वतंत्रता सेनानी के परिवार को सम्मानित किए जाने की की तैयारी पर भी समीक्षा की गई. बैठक में रामप्रकाश रूंगटा, बाल भारती विद्यालय के प्राचार्य राजीव प्रसाद, मुरारी पंसारी, इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अशोक सिंह, घनश्याम प्रसाद, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स सहित अन्य मौजूद थे