कोरोना संकट के कारण जहां-तहां फंसे लोगों की सहूलियत के लिए 1 जून से 200 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की तैयारी है। इनमें से 31 ट्रेनें बिहार आएंगी। 22 ट्रेनें पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनाें से ओरिजनेट व टर्मिनेट होंगी तथा 9 ट्रेनें कुछ स्टेशनों पर रुकते हुए गुजरेंगी। लेकिन, स्पेशल ट्रेनाें में सफर करने वाले यात्रियों को कई नए नियमाें का पालन करना हाेगा। इस बीच ये ट्रेनें बिहार के कौन-कौन से स्टेशन पर रुकेंगी, यह भी तय हो गया है।

कहां किस ट्रेन का होगा ठहराव

{02309 व 02310 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली स्पेशल : राजेंद्र नगर टर्मिनल और पटना जंक्शन
{02393 व 02394 राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली स्पेशल : पटना जंक्शन
{02948 व 02947 पटना-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन : दानापुर, आरा और बक्सर
{02142 व 02141 पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल : दानापुर, आरा और बक्सर
{02150 व 02149 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन : आरा और बक्सर
{01062 व 01061 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल : लहेरियासराय, समस्तीपुर, ढोली, मुजफ्फरपुर, भगवानपुर, हाजीपुर, सोनपुर, दिघवारा और छपरा

{02365 व 02366 पटना जंक्शन-रांची स्पेशल : तारेगना, जहानाबाद और गया
{02024 व 02023 पटना-हावड़ा स्पेशल ट्रेन : पटना साहिब, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हाथीदह, लखीसराय, जमुई और झाझा
{05273 व 05274 रक्सौल-अानंद विहार टर्मिनल स्पेशल : रामगढ़वा, सगौली, मझौलिया, बेतिया, चनपटिया, नरकटियागंज, हरि नगर, भैरोगंज और बगहा
{02553 व 02554 सहरसा-दिल्ली स्पेशल : मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, दलसिंहसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा और सीवान
{03201 व 03202 पटना जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल : दानापुर, सदीसोपुर, बिहटा, आरा, बिहिया और बक्सर
{02565 व 02566 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल : समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा और सिवान
{02557 व 02558 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल : मोतीपुर, मेहसी, चकिया, बापूधाम, मोतिहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, हरि नगर और बगहा
{02391 व 02392 राजगीर-नई दिल्ली स्पेशल : नालंदा, पावापुरी रोड, बिहारशरीफ, वेना, हरनौत, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुहा, पटना साहिब, राजेंद्र नगर टर्मिनल, पटना जंक्शन, फुलवारीशरीफ, दानापुर, बिहटा, आरा, बिहिया, डुमराव और बक्सर

Whatsapp group Join