खरीक  : बिहार राज्य रसोइया संघ के बैनर तले ख़रीक प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में न्यूनतम पगार पर कार्यरत हड़ताली रसोइयों ने गुरुवार को खरीक प्रखंड मुख्यालय परिसर में बीडीओ कार्यालय के सामने अपने बारह सूत्री मांगों के समर्थन में जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया. इसके बाद प्रदर्शनकारी रसोइयों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 चौक पर आधा घंटा तक राजमार्ग पर वाहनॉन का परिचालन आंशिक रूप से बाधित कर दिया और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका.

धरना का नेतृत्व ऐपवा जिला सचिव रेणु देवी कामरेड विन्देश्वरी मंडल रसोइया संघ प्रखंड सचिव बबिता देवी गनिता देवी कर रहे थे. सभी रसोइया 18000 रुपये पगार की माग कर रहे थे.