स्वास्थ्य विभाग, बिहार ने प्राध्यापक/ सह-प्राध्यापक/ सहायक प्राध्यापक के 892 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों को राज्य के विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों में नियुक्त किया जाएगा। पदों को अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पदों पर ऑनलाइन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि पांच फरवरी 2019 है। हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल बिहार के मूल निवासियों को प्राप्त होगा। अन्य राज्य के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी के अंतर्गत आवेदन कर सकते है। पदों से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए आगे पढ़ें :

प्राध्यापक/ सह-प्राध्यापक/ सहायक प्राध्यापक कुल पद : 892 (अनारक्षित : 395)

(पदों का विवरण विभागानुसार)

Whatsapp group Join

एनाटॉमी, पद : 38 (अनारक्षित : 15)

फिजियोलॉजी, पद : 33 (अनारक्षित : 13)

बायोकेमिस्ट्री, पद : 35 (अनारक्षित : 15)

पैथोलॉजी, पद : 22 (अनारक्षित : 05)

उपरोक्त पदों पर काउंसलिंग की निर्धारित तिथि : 07 फरवरी 2019

फार्माकोलॉजी, पद : 27 (अनारक्षित : 10)

माइक्रोबायोलॉजी, पद : 38 (अनारक्षित : 19)

पीएसएम, पद : 36 (अनारक्षित : 13)

एफएमटी, पद : 41 (अनारक्षित : 19)

उपरोक्त पदों पर काउंसलिंग की निर्धारित तिथि : 08 फरवरी 2019

सर्जरी, पद : 23 (अनारक्षित : 06)

काउंसलिंग की निर्धारित तिथि : 11 फरवरी 2019

औषधि, पद : 74 (अनारक्षित : 38)

काउंसलिंग की निर्धारित तिथि : 12 फरवरी 2019

टीबी एंड चेस्ट, पद : 48 (अनारक्षित : 23)

चर्म एवं रति रोग, पद : 38 (अनारक्षित : 15)

रेडियोलॉजी, पद : 43 (अनारक्षित : 20)

रेडियोथेरेपी, पद : 38 (अनारक्षित : 19)

उपरोक्त पदों पर काउंसलिंग की निर्धारित तिथि : 13 फरवरी 2019

मनो रोग, पद : 45 (अनारक्षित : 21)

हड्डी, पद : 28 (अनारक्षित : 13)

जेरियाट्रिक्स, पद : 06 (अनारक्षित : 03)

उपरोक्त पदों पर काउंसलिंग की निर्धारित तिथि : 14 फरवरी 2019

नाक,कान एवं गला, पद : 38 (अनारक्षित : 16)

नेत्र रोग, पद : 42 (अनारक्षित : 24)

एनेस्थीसिया, पद : 50 (अनारक्षित : 22)

पीएमआर, पद : 27 (अनारक्षित : 13)

उपरोक्त पदों पर काउंसलिंग की निर्धारित तिथि : 15 फरवरी 2019

स्त्री रोग एंव प्रसव, पद : 61 (अनारक्षित : 22)

काउंसलिंग की निर्धारित तिथि : 18 फरवरी 2019

शिशु रोग, पद : 43 (अनारक्षित : 21)

काउंसलिंग की निर्धारित तिथि : 19 फरवरी 2019

ऋ दंत रोग, पद : 18 (अनारक्षित : 10)

काउंसलिंग की निर्धारित तिथि : 20 फरवरी 2019

योग्यता .

ऋ मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से संबंधित स्पेशलाइजेशन में एमडी/ एमएस डिग्री प्राप्त हो। साथ ही मान्यता प्राप्त अस्पताल में रेजिडेंट/ सीनियर रेजिडेंट/ ट्यूटर के रूप में न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव प्राप्त हो।

मासिक वेतन : 75,000 रुपये।

आयु सीमा

01 जुलाई 2018 को अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए।

अधिकतम आयु सीमा में पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों और महिलाओं को तीन वर्ष और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। .

हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल बिहार राज्य के मूल निवासी उम्मीदवारों को प्राप्त होगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। .

आरआरबी ऑडिटोरियम, पटना चिकित्सा महाविद्यालय, पटना

अधिक जानकारी यहां .

वेबसाइट : health.bih.nic.in

ऋ योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और साक्षात्कार में प्राप्तांकों के माध्यम से किया जाएगा।

आवेदन शुल्क : इन पदों पर आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

ऋ योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और साक्षात्कार में प्राप्तांकों के माध्यम से किया जाएगा। .

आवेदन शुल्क : इन पदों पर आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

आरआरबी ऑडिटोरियम, पटना चिकित्सा महाविद्यालय, पटना

अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : health.bih.nic.in