सहरसा के नवहट्टा अंचल कार्यालय में घूस लेते वीडियो वायरल होने के बाद प्रधान सहायक अनिल कुमार चौधरी को डीएम ने निलंबित कर दिया है। वीडियो वायरल होने के बाद अपर समाहर्ता धीरेन्द्र कुमार झा ने कर्मी के निलंबन की अनुशंसा जिलाधिकारी से की थी।

बताया जा रहा है कि अपने कार्यालय कक्ष में ही जमीन संबंधी मामले का निष्पादन करने के एवज में प्रधान सहायक घूस मांग रहे थे। वायरल वीडियो में दिखाया जा रहा है कि कम पैसे देने पर प्रधान सहायक रिश्वत देने वाले व्यक्ति को मैथिली में कह रहे हैं कि कि छै हो, परसादी। जे छै से लाइ लिए। जब उक्त व्यक्ति कहता है कि हम गरीब छिए तो प्रधान सहायक कहते हैं हम तोरो से गरीब छिए कहकर रुपये की अधिक डिमांड करता है।

वीडियो बनाने के दौरान घूस लेने की मध्यस्थता में किसी मुखिया एवं दूसरे अंचलकर्मी की बात भी कही जा रही है। हालांकि प्रशासन को यह नहीं पता चल पाया है कि रिश्वत कौन व्यक्ति दे रहा था। इस दौरान कौन-कौन मौजूद थे। अपर समाहर्ता ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर प्रधान सहायक को निलंबित करने की अनुशंसा की गई थी। विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Whatsapp group Join