सूबे में ऑनलाइन दाखिल खारिज के बाद सरकारी कर्मियों को अब छुट्टी के लिए भी ऑनलाइन आवेदन देना होगा। इसके लिए सादे कागज पर लिए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ राजीव कुमार ने बताया कि दाखिल खारिज के बाद सरकारी कर्मियों के छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का निर्णय लिया है।

इतना ही नहीं छुट्टी मिलेगी या नहीं तथा छुट्टी स्वीकृत हुई या नहीं इसकी भी जानकारी ऑनलाइन ही मिलेगी। इसके लिए आईटी विभाग ने लीव मोड्यूल तैयार किया है। जल्द ही इसे पूरी तरह लागु कर दिया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि व्यवस्था लागू होने के बाद छुट्टी लेने वाले कर्मियों को तीन दिन पूर्व ही ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इससे सबसे ज्यादा फायदा शिक्षा विभाग में होगा। आदेश प्रभावी होने के बाद शिक्षक आवेदन लिखकर विद्यालय से फरार नहीं रह सकेंगे।

Whatsapp group Join