नारायणपुर : प्रखंड के एल एन बी जे महिला कॉलेज भ्रमरपुर के शासी निकाय की बैठक रविवार को महाविद्यालय के कार्यालय वेश्म में हुआ. सर्वसम्मति से विश्वविद्यालय प्रतिनिधि शंभु दयाल खेतान को शासी निकाय का सचिव मनोनित किया गया. बैठक में नवगछिया एसडीएम सह शासी निकाय के अध्यक्ष मुकेश कुमार, शिक्षक प्रतिनिधि प्रेम कुमार मिश्र, जमीन दाता सदस्या गीता देवी, प्राचार्य राजीव रंजन झा थे सहित अन्य सदस्य मौजूद थे. मौके पर एसडीएम मुकेश कुमार ने कहा कि आगामी बैठक में कॉलेज के विकास के लिये क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि एमएलसी, सांसद, विधायक, जिप सदस्य को आमंत्रित कर उनसे अनुरोध किया जायेगा कि वह अपने स्तर से कॉलेज़ में विकास करने के लिये सहयोग राशि दें. ग्रामीण क्षेत्र में महिला कॉलेज अत्यंत महत्वपूर्ण है.

ग्रामीण छात्रा उच्च अध्ययन के लिये बाहर नहीं जा सकती है तो कॉलेज में छात्राओ की सुविधा के लिये नियमित कक्षा एवं शिक्षकों की उपस्थिति लगातार बनी रहे इसपर ध्यान दिया जायेगा. चहारदीवारी के बारे में निकाय सोच रही है.मुखिया से मनरेगा के तहत मिट्टी भरवाने की बात हुई है. साथ ही प्राचार्य को निर्देश दिया गया है कि आगामी बैठक में वह एक साल के आय – व्यय का लेखा जोखा तैयार कर पूरा हिसाब देंगें.

नवनियुक्त सचिव शंभू दयाल खेतान ने कहा कि कॉलेज के कायाकल्प के लिये प्रयास होगा एवं नारी शिक्षा व नारी शसक्तीकरण पर जोर दिया जायेगा. साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों से सहयोग लिया जायेगा.भवन की कमी को दुर करने का प्रयास किया जायेगा. प्राचार्य राजीव रंजन झा ने कहा कि जनवरी में भ्रामरी नामक पत्रिका का विमोचन कॉलेज में होगा.कॉलेज परिसर का गड्ढा भरा जायेगा. पठन पाठन सुचारू रुप से चलेगा. शिक्षक प्रतिनिधि प्रेम कुमार मिश्र ने बताया कि नियमित कक्षा करने वाली छात्रा को प्राथमिकता दी जाएगी.

Whatsapp group Join

मौके पर कांग्रेस नेता पवन शर्मा,पुर्व पंचायत समिति सदस्य प्रसून कुमार उर्फ मुन्ना मिश्र, प्रो सत्यनारायण झा, प्रो.प्रभात रंजन ठाकुर, प्रो.जयंत झा, प्रो.सुदीप झा, डा अजित झा, प्रो. रमेश कुमार, प्रो. पंकज मिश्र, प्रो. राजीव मिश्र, प्रो. दिलीप झा, प्रो मनोज ठाकुर, प्रो.रंजन झा, संतोष झा, रामरधी चौधरी, अखिलेश कैलाश, मनोज, अनिल, त्रिलोचन सहित अन्य शिक्षकेत्तर कर्मी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे.