,, स्थाई मान्यता लेने के लिए महाविद्यालय के नाम से पांच एकड़ जमीन की होगी खरीद

,, एनएच से संपर्क पथ से जुड़ेगा विद्यालय

,, होंगे दो राष्टीय सेमीनार

Whatsapp group Join

,, इंटर व स्नातक के शुल्क वृद्धि किया गया

,, त्रिस्तरीय जांच कमेटी की रिर्पोट को आगे बढ़ाने के सांसद को सौंपा कार्यभार

,, शिक्षक मूल्याकांन चयण समिति के अध्यक्ष बने गंगा

 

फोटो भी है

नवगछिया : नवगछिया के बीएलएस सर्राफ महाविद्यालय के शासी निकाय की बैठक

भागलपुर लोकसभा के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल की अध्यक्षता में

आयोजित किया गया. गुरुवार को हुई शासी निकाय की बैठक मायने में कॉलेज

कर्मियों और कॉलेज से जुड़े से छात्र छात्राओं के लिए काफी महत्वपूर्ण

रहा. बैठक में निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय के स्थाई मान्यता दिलाने

के लिए पांच एकड़ जमीन की खरीद जल्द ही की जायेगी. मौके पर ही सांसद ने

घोषण किया कि महाविद्यालय को एनएच से जोड़ने के लिए एक संपर्क पथ बनाया

जायेगा. महाविद्यालय में विभिन्न विषयों पर राष्टÑीय सेमीनार कराने का भी

निर्णय लिया गया. इस अवसर पर शासी निकाय ने छात्र छात्राओं के लिए आंशिक

रुप से शुल्क की वृद्धि की घोषणा की गयी. कर्मचारियों के हित से संबंधित

कर्मचारियों के त्रिस्तरीय जांच कमेटी की रिर्पोट को आगे बढ़ाने के लिए

सांसद को कार्यभार सौंपा गया. मौके पर ही शिक्षक मूल्याकांन समिति का

अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह गंगा को बनाया गया. शासी निकाय में यह भी बात आयी

है कि वर्ष 2009-2010 के अनुदान की राशि कुल बीस लाख 41 हजार 714 रुपये

आया है. इसे पारदर्शिता पूर्वक शिक्षक व कर्मचारियों के बीच वितरण किया

जायेगा. एनटीपीसी के सौजन्य से महाविद्यालय में दस महिला शौचालय भी बनाये

जायेंगे. इस अवसर पर नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार, डा

अरुण झा, उग्रमोहन झा, मृत्युंजय सिंह गंगा, प्रभारी प्राचार्य विजय

कुमार, शिक्षक प्रतिनिधि सुबोध यादव, प्रधान लिपिक अशोक कुमार सिंह आदि

अन्य भी थे.