नवगछिया: आज युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के भागलपुर स्थित आवास पर भागलपुर जिला के ट्रक मालिक संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मिलकर विक्रमशिला सेतु पर वाहन भार क्षमता के अनुरुप वाहन चलाने की मांग को लेकर मांग पत्र सौपा। संघ के लोगो ने सांसद बुलो मंडल से कहा कि आज भी मध्य रात्रि में पुलिस प्रशासन द्वारा अबैध वसूली कर 20 टन से अधिक भार वाले वाहन का परिचालन कराया जा रहा हैं। वही दूसरी तरफ जिला प्रशासन 20 टन से अधिक वाले डीजल,पेट्रोल,गैस का टेंकर वाली वाहन को परिचालन का छूट दे रखी हैं। जोकि जिला प्रशासन का दोहरा मापदंड एवं दोहरा रबैया दिखता है ।

श्री सांसद ने ट्रेक मालिक संघ को आश्वासन देते हुए कहा कि इस पूरे मामले को लेकर जिला प्रशासन से बात करेंगे। ज्ञात होकि जिलाधिकारी के पत्रांक स.325 दिनांक 5 फरवरी 2019 के तहत विक्रमशिला सेतु पर 20 टन से अधिक भार वाले वाहन पर चलाने रोक लगा दिया गया है।

मौके पर युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव, जिला ट्रेक मालिक संघ के सदस्य सहित कहलगाँव सब डिवीजन ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष रतन चौधरी,नवगछिया ट्रक मालिक संघ के स्वेत कमल,बबलू सिंह,नीलेश झा,शम्भू यादव,विनोद गुप्ता,जय किशोर चौधरी मौजूद थे।