भागलपुर | पुल के बंद होते ही सुल्तानगंज में गंगा में नाव पर भीड़ लगने लगी है। खगड़िया और मानसी की ओर बाइक लेकर जाने वाले लोग नाव का सहारा ले रहे हैं। नाव संचालक परिवहन नियमों का पालन नहीं कर रहे। वे तय संख्या से ज्यादा लोगों को नाव पर चढ़ाने के साथ बाइक व अन्य सामान भी जमकर ढो रहे हैं। इस पर नियंत्रण लगाने और निगरानी के लिए प्रशासन ने भी किसी की तैनाती नहीं की है। नतीजा, ओवरलोड नाव पर सवार हो लोग गंगा पार कर रहे हैं।

सवाल? कहीं रोक, कहीं छूट

विक्रमशिला पुल के दोनों ओर गंगा में नाव चलाने पर जिला प्रशासन ने रोक लगा रखी है। 28 सितंबर से 17 अक्टूबर तक लगी इस रोक का उल्लंघन करने वालों पर धारा 144 के तहत कार्रवाई के दावे की भी बात कही जा रही है। लेकिन सुल्तानगंज में भीड़ बढ़ने के बाद भी प्रशासन खामोश पड़ा है।