लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इससे पहले दल-बदल का सिलसिला शुरू भी हो गया है. इसी बीच जनता दल यूनाइटेड के लिए अच्छी खबर आई है. पार्टी में राज्य के कुछ वरिष्ठ नेता शामिल हुए हैं. इसको लेकर पार्टी उत्साहित नजर आ रही है.

बसपा का दामन छोड़कर रवीन्द्र उपाध्याय ने जेडीयू का दामन थाम लिया है. इस लिस्ट में रिटायर इंजीनियर श्याम बिहारी राम भी शामिल हैं. जिन्होंने जदयू में शामिल होने का फैसला किया है. वहीं, श्याम बिहारी राम जल संसाधन विभाग में इंजीनियर पद से हाल ही में अवकाश प्राप्त किया है. प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की मौजूदगी में दोनों नेताओं को पार्टी की सदस्यता दी गई.

Whatsapp group Join

पार्टी के कई नेता रहे मौजूद

इस मौके पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पार्टी को इनके आने मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि बसपा को छोड़कर रवीन्द्र उपाध्याय ने जदयू का दामन थामा है. कई और लोग भी पार्टी में शामिल होंगे. सदस्यता ग्रहण के मौके पर मौके पर बिहार सरकार में मंत्री संतोष निराला भी मौजूद रहे.