नवगछिया : सोमवार को लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के तत्वाधान में लायन्स सर्विस वीक चेलेंज के तहत बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड में बाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्घघाटन डिस्टिक चेयर पर्सन लायन पवन कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष बाल भारती श्री अजय कुमार रूंगटा, डा बी.पी.चौधरी,डा.बी.पी.राय, डा.ए.के.केजरीवाल,डा.बी.एल.चौधरी,डा.अरुण राय,डा.जमशेद अहमद,डा.बादल चौधरी,डॉ सौम्या चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.

इस शिविर में करीबन 200 बच्चों की नेत्र जांच, दांत जांच,जनरल बॉडी चेकअप, हड्डी जांच और ब्लड ग्रुप जांच कराया गया. जिसके तहत बच्चों को जांच कर उचित परामर्श दिया गया.

इस आयोजन को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक बिनोद चिरानियाँ, मोहन लाल चिरानियाँ,अध्यक्ष शिव कुमार पंसारी,सचिव सुभाष चन्द्र वर्मा,प्रो.विजय कुमार,मनोज सर्राफ,नीलम चौधरी एवं अनुराधा पंसारी की भूमिका अहम रही.

Whatsapp group Join