कोरोना को मानसिक रूप से भी हराना होगा। घबड़ाकर तुरंत क्वारंटाइन नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही बाहर निकलते वक्त जरूर मास्क पहनें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ हाथ की सफाई जरूर करें।

गुरुवार को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ. हेमशंकर शर्मा ने लायंस क्लब भागलपुर गोल्ड के द्वारा आयोजित एक जूम सेमिनार में लोगों के सवाल का जवाब दे रहे थे। भागलपुर के अलावा दिल्ली, गाजियाबाद, देहरादून से भी काफी संख्या में लोग जुड़े थे। इस दौरान डॉ. शर्मा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र्र के लोगों को अभी टहलने नहीं जाना चाहिए।

एक ने सवाल किया कोरोना मरीज को चिकित्सक देखने में लापरवाही क्यों बरत रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि कोरोना मरीज को आला लगाकर नहीं मरीज का पल्स व अन्य डाटा ही देखा जा सकता है। देहरादून में क्वारंटाइन एक महिला ने कहा कि उनके परिवार में किसी को कोरोना हो गया था इसलिए वह भर्ती हो गयी थीं। नोडल पदाधिकारी ने कहा कि पहले आपको जांच करानी चाहिए थी अगर आप पॉजिटिव होतीं तभी भर्ती होना चाहिए था।

Whatsapp group Join