मौसम का मिजाज शुक्रवार को भी बदला-बदला था। हवा चलने व कहीं-कहीं बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अभी दो दिनों तक मौसम इसी तरह रहेगा। .

17 व 18 अगस्त को बारिश की संभावना है। इस दौरान लोगों को कभी-कभी तेज तपिश का भी सामना करना पड़ सकता है। गुरुवार को अधिकतम तामपान 33.6 व न्यूनतम 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। उन्होंने बताया कि 3.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने से मौसम में ठंडा था। 16 अगस्त तक 653.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। .