जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जेएलएनएमसीएच) की जमीन पर बन रहे मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का शिलान्यास 17 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरसी मंडल ने कहा कि पीएम द्वारा शिलान्यास किये जाने की सूचना उन्हें स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव ने दी। जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 फरवरी को अपने बरौनी आगमन के दौरान रिमोट दबाकर शिलान्यास करेंगे।

एम्स जैसी सुविधाएं होंगी इस अस्पताल में
बरारी में माउंट कार्मेल स्कूल के पूरब स्थित मायागंज अस्पताल की जमीन पर इस अस्पताल का निर्माण फरवरी 2020 तक पूरा हो जायेगा। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरसी मंडल ने बताया कि 160 बेड वाले इस अस्पताल में ट्रामा वार्ड, कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, कार्डियो थोरेसिस सर्जरी विभाग व बुजुर्गों के लिए जेरिएट्रिक विभाग होगा। यहां पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दिल, किडनी, मूत्र, रीढ़ के रोगों का न केवल इलाज किया जायेगा

बल्कि आधुनिक सुविधाओं से लैस ऑपरेशन थिएटर में ऑपरेशन भी करेंगे। इसके अलावा यहां पर आधुनिक एवं उन्नत पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी, कैथ लैब की भी सुविधा होगी। इस अस्पताल में इलाज-ऑपरेशन की सुविधा एम्स जैसी ही होगी। इसके बन जाने से भागलपुर, बांका, मुंगेर, पूर्णियां, मधेपुरा, साहेबगंज, पाकुड़, गोड्डा समेत 13 जिलों के लोगों को इलाज के लिए अब पटना, दिल्ली, सिलिगुड़ी व कोलकाता नहीं जाना पड़ेगा।

Whatsapp group Join