भागलपुर से होकर गुजरने वाली मालदा डिवीजन की दो ट्रेनों को रेलवे बोर्ड ने अनुमति दे दी है। ये ट्रेनें 12 अक्टूबर से चलनी शुरू होंगी। यह जानकारी मालदा के डीआरएम यतेन्द्र कुमार ने दी। यह सूचना चीफ पैसेंजर ट्रेन मैनेजर केएन चंद्रा ने जारी की है।

डीआरएम ने बताया कि दो स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने की अनुमति मिली है। जो मालदा से दिल्ली के लिए फरक्का की जगह और जमालपुर हावड़ा सुपर की जगह स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाई जायेगी। अभी तक चलाई गई ट्रेनों की तरह ही इसमें भी सामान्य वर्ग के कोच की सीट भी आरक्षित होंगे।

भागलपुर से गुजरने वाली ट्रेनों का समय वही होगा जो इसके पहले वाली ट्रेनों का था। हावड़ा-जमालपुर सुपर की जगह स्पेशल के रूप में 03071 और 03072 गाड़ी संख्या चलेगी। इस ट्रेन की शुरुआत हावड़ा से 12 अक्टूबर को और जमालपुर से 13 अक्टूबर को होगी। हावड़ा से यह 21.35 पर खुलेगी और भागलपुर में अगले दिन सुबह 5.40 में पहुंचेगी। वहीं जमालपुर से यह शाम 7.30 में और भागलपुर से 8.41 में खुलेगी और अगले दिन सुबह 5.45 में हावड़ा पहुंचेगी।

Whatsapp group Join

वहीं दोनों फरक्का एक्सप्रेस की जगह दो स्पेशल ट्रेन मालदा से दिल्ली के लिए 03413/03414 (वाया सुल्तानपुर, सप्ताह में तीन दिन) और 03483/03484 (वाया फैजाबाद, सप्ताह में चार दिन) गाड़ी संख्या से स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन मालदा से शाम 7.10 में खुलेगी और भागलपुर से रात 11.27 में खुलेगी। यह ट्रेन मालदा से 12 अक्टूबर से और दिल्ली से 14 अक्टूबर से शुरू होगी।

रेलवे सूत्रों का कहना है कि आठ अक्टूबर से इन ट्रेनों का आरक्षण शुरू हो जायेगा। हालांकि इसकी अभी तक अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।