15 अगस्त के बाद भागलपुर से गया जाने में पहले से कम समय लगेगा। किऊल से गया तक विद्युतीकरण का काम पूरा हो जाने के बाद भागलपुर से किऊल जाने वाली ट्रेनों का इंजन किऊल में ही बदल दिया जाएगा। अभी गया रूट पर डीजल इंजन का उपयोग किया जाता है। इलेक्ट्रिक इंजन लगने के बाद भागलपुर से जाने वाली तीन ट्रेनें गया-कामाख्या वीकली, हावड़ा-गया और रामपुर हाट-गया पैसेंजर ट्रेन निर्धारित समय से 20 मिनट पहले ही पहुंच जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि भागलपुर से गया की दूरी 230 किलोमीटर है। भागलपुर से एक्सप्रेस ट्रेन से गया जाने में 4:45 से 5:15 घंटे तक का समय लग जाता है। लेकिन अब इलेक्ट्रिक इंजन लगने से रफ्तार बढ़ जाएगी। संभव है कि साढ़े चार से पांच घंटे के अंदर ही भागलपुर से गया तक जाने वाली ट्रेन पहुंच जाए।

किऊल से ढाई से तीन घंटे में पैसेंजर ट्रेन गया पहुंचेगी। अभी भागलपुर से किऊल जाने में साढ़े तीन से चार घंटे लगते हैं।

Whatsapp group Join