शहीद रतन कुमार ठाकुर के छोटे भाई मिलन कुमार ठाकुर को सरकारी नौकरी मिलेगी. इस बाबत शहीद के पिता, पत्नी व भाई कहलगांव अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर शपथ पत्र दिया था. शपथ पत्रों को जिला प्रशासन ने राज्य सरकार को भेज दिया है. ज्ञात हो कि गत 19 जून को राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने संकल्प जारी किया है कि पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए भागलपुर के रतन कुमार ठाकुर के भी एक आश्रित को सरकार नौकरी देगी. शहीद के पिता राम निरंजन ठाकुर ने बताया कि एसडीओ को शपथ पत्र देने के बाद वे जिलाधिकारी से मिले. जिलाधिकारी ने सारे शपथ पत्र सरकार को भेज देने की बात कही. पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बहू व छोटे बेटे के शपथ पत्र पर लिख कर दिया है कि दोनों की सहमति से मिलन को नौकरी मिले, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है.

बिहार सरकार ने यह की है घोषणा :

कश्मीर के पुलवामा व कुपवाड़ा में हुई आतंकी घटना में शहीद हुए भागलपुर के रतन कुमार ठाकुर, पटना के संजय कुमार सिन्हा व बेगूसराय के पिंटू कुमार सिंह के एक आश्रितको बिहार सरकार में नियुक्त किया जायेगा. योग्य आश्रित का चयन शहीद की पत्नी की लिखित अनुशंसा पर किया जायेगा.

पत्नी ने शपथ पत्र में लिखा :

शहीद रतन कुमार ठाकुर की पत्नी राजनंदनी ने शपथ पत्र में लिखा है कि वह नौकरी करने में असमर्थ हैं. इस कारण उनकी जगह पर देवर मिलन कुमार ठाकुर को नौकरी दी जाये,

Whatsapp group Join

भाई ने शपथ पत्र में लिखा :

शहीद के भाई ने भी स्टांप पर लिख कर प्रशासन के समक्ष घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि नौकरी मिलेगी, तो जीवनभर पूरे परिवार का भरण-पोषण करते रहेंगे,