खलीफाबाग स्थित शाह मार्केट के एक दुकान में छापेमारी कर पुलिस ने एक कंपनी का 60 डुप्लीकेट पंखा बरामद किया है। इस संबंध में संबंधित कंपनी के विक्रय कार्यपालक कोलकाता के बहू बाजार थाना अंतर्गत बिप्लवी अनुकूलचंद्र स्ट्रीट निवासी रूपक कुमार गुप्ता के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है।

रूपक ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि भागलपुर में कंपनी का डुप्लीकेट पंखा बिक रहा है। गुरुवार को वह ग्राहक बनकर शाह मार्केट स्थित सानिया इलेक्ट्रानिक्स नामक दुकान पहुंचे और एक पंखा खरीदा और इसकी जांच की।

डुप्लीकेट पाने पर इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। शुक्रवार को प्रभारी कोतवाली थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, एसआइ ज्ञान भारती और सअनि बब्लू दलबल के साथ शाह मार्केट पहुंचे और सानिया इलेक्ट्रानिक्स में छापेमारी कर 60 डुप्लीकेट पंखा बरामद किया।

Whatsapp group Join

एसआइ ब्रजेश कुमार को केस का अनुसंधानकर्ता बनाया गया है। पुलिस ने बताया कि संचालक भीखनपुर निवासी मु. अजीज दुकान पर नहीं थे। मालिक को बुलाने की बात कह दुकान का स्टाफ भाग गया। गोदाम भी सील कर दिया गया है। छापेमारी के दौरान मार्केट की कई दुकानें बंद कर दी गई।