यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस के डिब्बों के रैक में परिवर्तन किया गया है। दिसंबर से अजमेर एक्सप्रेस की दो जनरल बोगी को कम कर स्लीपर की दो बोगियां बढ़ाई जा रहीं हैं। भागलपुर-नई दिल्ली वीकली एक्सप्रेस के रैक में परिवर्तन की तैयारी चल रही है।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरुण जैन ने बताया कि ट्रेन नंबर 13423 व 13424 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस व ट्रेन नंबर 12349 व 12350 भागलपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस के रैक का मानकीकरण किया जा रहा है।

जिसके कारण भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस के डिब्बों की संरचना में परिवर्तन किया गया है। अभी अजमेर एक्सप्रेस में स्लीपर की 10 बोगियां होती थीं। जबकि दिसंबर से 12 बोगियां होंगी। जबकि जनरल की 6 बोगियाें की जगह 4 बोगी ही लगाई जाएगी, शेष पूर्ववत रहेगी। कुल 23 डिब्बों की यह ट्रेन होगी। सीपीआरओ ने बताया कि अजमेर एक्सप्रेस में नई संरचना के तहत 6 दिसंबर से भागलपुर से और 8 दिसंबर से अजमेर से रैक में परिवर्तन होगा।

Whatsapp group Join