भागलपुर-सबौर के बीच नन इंटरलॉकिंग के साथ-साथ फ्रेट कॉरिडोर ब्लॉक भी शुरू हो गया है। दोनों ब्लॉक के कारण सोमवार और मंगलवार को कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। नन इंटलॉकिंग के लिए ब्लॉक में पांच ट्रेनें पहले से रद्द है। फ्रेट कॉरिडोर ब्लॉक के कारण अगले दो दिन में रोज दो-दो अतिरिक्त ट्रेनें रद्द की गई है। ऐसे में सिर्फ साहिबगंज ही नहीं बल्कि जमालपुर किऊल की ओर आने वाले यात्रियों की भी परेशानी बढ़ जाएगी। फ्रेट कॉरिडोर ब्लॉक रविवार से ही जारी है जो सीतारामपुर -झाझा सेक्शन और गुमानी मालदा सेक्शन में है।

इस वजह से रविवार को तो कोई अतिरिक्त ट्रेन बंद नहीं रही। फ्रेट कॉरिडोर ब्लॉक में भी 53403 पैसेंजर ट्रेन को रद्द करने का नोटिफिकेशन हुआ था जो नन इंटरलॉकिंग के कारण पहले से रद्द है। लेकिन सोमवार और मंगलवार को कुल चार ऐसी ट्रेनें रद्द हुई है जो इंटरलॉकिंग के दौरान चल रही है। लिहाजा यात्रियों की मुसीबत बढ़ जाएगी। चार अतिरिक्त ट्रेनों के रद्द होने के साथ ब्रह्मपुत्र मेल और कटवा पैसेंजर को एक-एक घंटे तक नियंत्रित कर चलाने का निर्देश दिया गया है। रविवार को एलटीटी एक्सप्रेस भी भागलपुर से एक घंटे लेट खुली।

14 तक चलेगा नन इंटरलॉकिंग
फ्रेट कॉरिडोर का ब्लॉक अगले कुछ दिनों में एक-दो दिनों के लिए लिया जा सकता है लेकिन नन इंटरलॉकिंग का काम 14 फरवरी तक समाप्त हो जाएगा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 13 फरवरी को यह काम खत्म होना था लेकिन मौसम की खराबी के कारण एक दिन विलंब होने की आशंका है।

Whatsapp group Join

नन इंटरलॉकिंग के पहले ही ये ट्रेनें रद्द चल रही
53037 साहिबगंज-भागलपुर
53038 भागलपुर-साहिबगंज
53403 रामपुरहाट गया पैसेंजर
53408 जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर
53404 गया-जमालपुर पैसेंजर

फ्रेट कॉरिडोर ब्लॉक में 11 व 12 फरवरी को ये ट्रेनें रद्द
53497/98- जमालपुर-भागलपुर और भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर -11 फरवरी
53479/ 80 जमालपुर-किऊल और किऊल- जमालपुर पैसेंजर – 12 फरवरी
(नोट: 53403, 53404 और 53408 भी लिस्ट में लेकिन ये पहले से रद्द है।