शुक्रवार की रात से शहर में मां काली की प्रतिमा का विसर्जन प्रारंभ हो जाएगा। परबत्ती से शाम सात बजे प्रतिमा के उठाव के बाद बिजली कटने लगेगी। परबत्ती की प्रतिमा रात नौ बजे तक स्टेशन चौक पहुंचेगी। इसके बाद यह प्रतिमा वेरायटी चौक होते हुए शोभायात्रा मार्ग में आगे बढ़ती रहेगी।

सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशीष नारायण ने बताया कि शुक्रवार की रात परबत्ती से प्रतिमा उठने के बाद सुरक्षात्मक दृष्टि से बिजली काटी जाएगी। एसडीओ ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन का क्रम 10 नवंबर की देर रात जारी रहेगा। इस वजह से शोभायात्रा मार्ग सूजागंज, खलीफाबाग, डॉ. आरपी रोड, एमपी द्विवेदी पथ, नयाबाजार, बूढ़ानाथ रोड, मानिक सरकार चौक, आदमपुर, बड़ी खंजरपुर में बिजली काटी जाएगी। इसका प्रभाव आनंद चिकित्सालय रोड, पटल बाबू रोड, खरमनचक आदि इलाकों पर भी पड़ेगा। बिजली कटी रहने से शहर के कई हिस्सों में पेयजल संकट गहराएगा।

सदर एसडीओ आशीष नारायण ने कहा कि कालीपूजा महासमिति और पूजा समितियों से प्रतिमाओं को आगे बढ़ाते रहने में सहयोग की अपील की गई है। अगर प्रतिमाएं लगातार आगे बढ़ती रहेंगी तो समय से विसर्जन होगा।

Whatsapp group Join