भागलपुर की प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ने मंगलवार को मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त के तौर पर अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया। इस दौरान लगभग 01 बजे दिन में प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी मुख्य बाजार होते हुए सर्किट हाउस पहुंचीं। इसके बाद भागलपुर की प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी सीधे आयुक्त कार्यालय कैंपस में पहुंची। .

जहां पुलिस कर्मियों के द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान डीएम राजेश मीणा, एसपी गौरव मंगला सहित कई पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। डीएम राजेश मीणा ने नवनियुक्त प्रमंडलीय आयुक्त को पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। इसके बाद प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी प्रमंडल स्थित कार्यालय पहुंची।

जहां उन्होंने मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त के तौर पर अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया। प्रभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त मुंगेर की प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त ने डीएम व एसपी से जिले की जानकारियां प्राप्त की। आयुक्त ने कहा कि मुंगेर प्रमंडल में पेयजल आपूर्ति और विधि व्यवस्था संधारण करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। .

Whatsapp group Join

उन्होंने कहा कि जिले में चल रहे विकासात्मक कार्य की नियमित अनुश्रवण करते हुए, उन्हें पूर्ण किया जाएगा। गौरतलब है कि 10 जून को सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार पाल को मगध प्रमंडल (गया) के प्रमंडलीय आयुक्त के पद पर स्थानांतरित कर दिया था। इस मौके पर डीडीसी प्रशांत कुमार सीएच, आयुक्त के सचिव रामानुग्रह नारायण सिंह, एडीएम विद्ययानंद सिंह, उप निदेशक जनसंपर्क दिनेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे। .