बड़ी खंजरपुर में शनिवार को स्थानीय एक युवक सुनील कुमार रजक की जहर खाने से मौत हो गई। परिजन उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए लाश को लेकर भाग गए। बरारी कैंप थाने के पुलिसकर्मियों ने लाश लेकर भाग रहे मृतक के परिजनों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे होमगार्ड जवान को धक्का देकर निकल गए।

होमगार्ड जवान ने मामले की जानकारी बरारी थानेदार को दी। इसके बाद जमादार मदन मोहन यादव पुलिस बलों के साथ मृतक के घर पहुंचे और लाश को कब्जे में कर लिया। पुलिस ने जब पूछा कि लाश लेकर क्यों भागे तो परिजनों ने कहा कि इलाज कराने के लिए ले गए थे। मायागंज अस्पताल के डॉक्टरों पर विश्वास नहीं कर सकते हैं।

हालांकि बाद में परिजनों ने बरारी पुलिस से माफी मांगी और दोबारा लाश लेकर मायागंज अस्पताल गए। जहां पुलिस पोस्टमार्टम के कागजात तैयार किया। अब रविवार को सुनील की लाश का पोस्टमार्टम होगा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पारिवारिक विवाद में युवक ने जहर खाकर आत्महत्या की है।

Whatsapp group Join