कटिहार बारसोई रेलखंड के डंडखोरा स्टेशन पर बुधवार की शाम तेलता कटिहार सवारी गाड़ी को डंडखोरा स्टेशन पर रोके जाने के कारण रेल यात्रियों का गुस्सा फूट गया और स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ की। यात्रियों ने स्टेशन की खिड़की, कुर्सी, बोर्ड सहित अन्य उपकरणों को क्षतिग्रस्त कर दिया। बड़ी संख्या में महिला पुरुष यात्री ट्रेन के आगे आकर विरोध प्रदर्शन किया जिसके कारण कई ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा।

लगभग तीन घंटे तक स्टेशन पर अफरातफरी मची रही। 75750 डाउन तेलता कटिहार सवारी गाड़ी डंडखोरा स्टेशन पर निर्धारित समय 4:52 से तीस मिनट विलम्ब से पहंुची जहां इस ट्रेन को रोककर कटिहार की ओर से दो मालगाड़ी और एक एक्सप्रेस ट्रेन को चलाया गया।

घंटों पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया गया जिससे यात्री आक्रोशित हो गये और स्टेशन पर बवाल शुरू कर दिया। रेल यात्रियों ने रेल प्रशासन और रेल मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित रेल यात्रियों का कहना था कि जब तक डीआरएम नहीं आयेंगे तब तक किसी भी ट्रेन को इस रूट से जाने नहीं देंगे।

Whatsapp group Join