बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बुधवार को 10 हजार की संख्या पार कर गयी। गत 22 मार्च को राज्य में पहले कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान की गई थी। इसके इसके बाद बुधवार 1 जुलाई को यानी 102वें यह संख्या बढ़कर 10,076 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देश में प्रति दस लाख की आबादी पर संक्रमण की दर 325 है जबकि बिहार में यह 68 ही है।

24 दिनों में 5070 से 10076 हो गए संक्रमित

बिहार में 7 जून तक 5070 संक्रमित मरीजों की पहचान की गई थी, जबकि अगले 24 दिनों में ये बढ़कर 10,076 हो गए। इसके पूर्व 22 मार्च से 03 मई तक 43 दिनों में मात्र 516 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई थी। जबकि 03 मई से 15 मई के बीच यह संख्या दोगुनी होकर 1002 हो गयी थी।

स्वस्थ होने की दर बिहार में राष्ट्रीय दर से 19 फीसदी अधिक

बिहार में अबतक 7811 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश में संक्रमित मरीज के ठीक होने की दर की तुलना में बिहार में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 19 फीसदी अधिक है। संक्रमितों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 58 फीसदी है जबकि बिहार में यह 77.52 है।

Whatsapp group Join

बिहार में संक्रमितों की मौत की दर महज 0.72 फीसदी

दूसरी ओर, बुधवार तक बिहार में संक्रमित मरीजों की मौत की दर 0.72 फीसदी है जबकि राष्ट्रीय दर तीन फीसदी है। डाक्टरों के अनुसार बिहार में संक्रमित मरीज में सामान्यतया माइल्ड कोरोना का प्रभाव अधिक है, इसके बावजूद जो पूर्व से किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित रहे है उन्हें ठीक होने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।