राज्य में 44 असिस्टेंट आर्किटेक्ट की बहाली (Assistant Architect Govt Jobs 2021) होगी. इस संबंध में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC Vacancy 2021) बहुत जल्द बहाली की प्रक्रिया शुरू करेगा. इन सभी आर्किटेक्ट की जरूरत राज्य के 13 विभागों और निगमों में है.

फिलहाल आर्किटेक्ट की कमी रहने से भवन निर्माण संबंधी नक्शा बनाने और प्लान तैयार करने में देर हो रही थी. इस कमी को दूर करने के लिए भवन निर्माण विभाग ने सरकार के सामने आर्किटेक्ट बहाली का प्रस्ताव रखा था. इस संबंध में पद सृजन की राज्य कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है.

सूत्रों का कहना है कि राज्य में सरकारी भवनों के निर्माण और मरम्मत की जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग की है. ऐसे में भवन निर्माण विभाग ने अन्य सभी 13 विभागों और निगमों से रोस्टर क्लीयर कर जरूरत के अनुसार असिस्टेंट आर्किटेक्ट के रिक्त पदों की जानकारी मांगी है. इस जानकारी के आधार पर बीपीएससी को बहाली प्रक्रिया के लिए विभाग आग्रह करेगा.

Whatsapp group Join

सरकार बहाली के बाद चयनीत असिस्टेंट आर्किटेक्टों को जिन विभागों में तैनात करेगी उनमें नगर आवास एवं विकास विभाग, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लि, बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम, भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम, बिहार शिक्षा परियोजना पर्षद, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, बीएसआरडीसीएल, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम, आधारभूत संरचना विकास निगम, बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन, राज्य अग्निशमन पदाधिकारी-सह-निदेशक का कार्यालय शामिल हैं.