बिहपुर विधायक वर्षा रानी ने बुधवार को नवगछिया पुलिस जिले का एकमात्र रजिस्ट्री ऑफिस बिहपुर में है। उसके नये भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास बुधवार को विधायक वर्षा रानी व सब रजिस्ट्रार उमाशंकर मिश्र ने नारियल फोड़कर किया। भवन पर एक करोड़ 20 लाख खर्च होंगे।

विधायक ने बताया कि नये भवन में रजिस्ट्री ऑफिस सुविधाओं से लैस होगा। इससे आमलोगों को काफी सहूलियत होगी एवं कागजात भी सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने बताया कि बहुप्रतीक्षित एनएच-106 के मिसिंग लिंक (फुलौत से बिहपुर) 30 किमी के लिये इस बार बिहार सरकार ने बजट में करीब 1400 करोड़ रुपये का आवंटन किया है।

इससे जल्द बिहपुरवासियों को एनएच-106 का सपना साकार होगा। वहीं सहायक अभियंता (भवन निर्माण) व्यास कुमार एवं संवेदक राकेश ने बताया कि बिहपुर रजिस्ट्री ऑफिस के निर्माण पर 1.20 करोड़ 72 हजार रुपये खर्च होंगे। एक चहारदीवारी के अंदर आवास, एक मंजिला ऑफिस, स्टोर रूम दो मंजिला का निर्माण होना है। कार्य नौ माह के अंदर पूरा कर लिया जायेगा। मौके पर राजद जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान, नन्दु यादव, प्रतिमा सिन्हा, महमूद गजनवी, नीरज मंडल समेत कई लोग मौजूद थे।

Whatsapp group Join