मछुआरों, किसानों की समस्या के निदान की मांग

विहपुर, जदयू नेता सह बिहपुर मत्स्यजीवि सहयोग समिति के मंत्री पप्पू सिंह निषाद ने राज्य के कृषि सह पशु एवं मत्स्य पालन मंत्री प्रेम कुमार व खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी से मिलकर किसानों और मछुआरों की समस्या से अवगत कराया. भागलपुर जिले में पिछले माह आंधी, बारिश व ओलावृष्टि से तबाह हुई फसलों के लिए क्षतिपूर्ति की मांग की. उन्होंने मंत्री से कहा कि मछुआरा समिति से सालाना लिये जाने वाले राजस्व में की गयी वृद्धि वापस लेने की मांग की, पप्पू निषाद ने इससे पहले मुख्यमंत्री से मिलकर भी इस समस्या को रखा था, जिसके बाद राज्य के मछुआरों की 48 करोड़ की राशि राज्य सरकार ने माफ कर दी थी.

मारपीट मामले में प्राथमिकी

झंडापुर ओपी क्षेत्र के दयालपुर में विकास मित्र सुमन कुमारी के साथ मारपीट के मामले में दूसरे पक्ष की ओर से भी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सुमंती देवी ने विकास मित्र के पति राजा राम, शंभु राम, कल्लू उर्फ मनीष राम को नामजद किया है. इनपर 15 जून को घर में घुस कर मारपीट करने, 35 हजार रुपये व जेवरात छीन लेने और जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इससे पहले विकास मित्र ने भी प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है,

हाकिम बने दुसाध उत्थान परिषद के प्रखंड अध्यक्ष

अखिल भारतीय दुसाध उत्थान परिषद के तत्वावधान में प्रखंड के हरियो में बुधवार को एक बैठक हुई, जिसमें परिषद की प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से नारायण पासवान व रामोतार पासवान को संरक्षक, हाकिम पासवान को अध्यक्ष व पीयूष कुमार को सचिव चुना गया. यह जानकारी परिषद के नवगछिया पुलिस जिला अध्यक्ष अरविंद पासवान ने दी. बैठक में जिला महासचिव जिच्छो पासवान, जिला कोषाध्यक्ष अखिलेश पासवान व जिला संरक्षक गंगा प्रसाद दास, नवगछिया पुलिस जिला अध्यक्ष अरिवंद पासवान
आदि मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता प्रमंडलीय अध्यक्ष बासुकी पासवान ने की.

Whatsapp group Join

कबडी खिलाड़ी चयन

प्रतियोगिता23 को नारायणपुर प्रखंड के सनलाइट रेलवे ग्राउंड पर 23 जून की शाम चार बजे से एकदिवसीय कबड्डी प्लेयर चयन प्रतियोगिता का आयोजन होगा. यह जानकारी अभाविप के प्रदेश सदस्य सह कबड़ी संघ के प्रखंड सचिव सुमित कुमार यादव ने दी. उन्होंने बताया कि चयनित टीम गोपालपुर प्रखंड के सिंधिया मकंदपुर स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में 29 व 30 जून को आयोजित होने वाली कबडी लीग प्रतियोगिता में भाग लेगी. चयन प्रतियोगिता में पूरे नारायणपुर प्रखंड के बालकबालिका कबड़ी खिलाड़ियों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है,

कन्या इंटर स्तरीय हाइस्कूल सोनवर्षा के मैदान पर विश्व योग पर 21 जून को सुबह 6:30 बजे से पतंजलि योगपीठ की ओर से योग शिविर लगाया जायेगा, यह जानकारी भाजयुमो के मंडल महामंत्री चंद्रकांत चौधरी व विकेश कुमार ने दी. नवगछिया. नवगछिया में तीन दिवसीय योग शिविर को बुधवार को प्रारंभ हो गया, शिवर में नायक चंद्रिका जी द्वारा लोगों को योग और ध्यान के बारे में कई तरह की बातों को बताया. शिविर में जानकारी दी गयी कि 21 जून योग दिवस के अवसर पर भव्य आयोजन किये जायेंगे.