बीएन कॉलेज में दाखिला लेने पहुंचे अजय कुमार की परेशानी इन छात्रों से भी ज्यादा है। सुपौल के रहने वाले अजय कुमार को पहले सहरसा के एमएलटी कॉलेज में दाखिला लेने का मौका मिला था। मगर उन्होंने सुपौल के टीपी कॉलेज में दाखिला लेने की मंशा से इंतजार किया और वहां दाखिला नहीं लिया। अब रिवाइज्ड लिस्ट में उन्हें बीएन कॉलेज में दाखिला लेना पड़ रहा है।

सभी संकाय के लिए खुले थे एक-एक काउंटर : प्राचार्य

कॉलेज में दाखिला लेने में छात्रों को इतनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मगर कॉलेज प्रशासन इन सब से परे अपनी व्यवस्था से संतुष्ट है। प्राचार्य डॉ. एके चौधरी ने कहा कि हमारे यहां एक काउंटर एक संकाय के लिए बनाए गए। मगर कॉलेज में सिर्फ एक ही काउंटर पर दाखिला लिया गया।