पटना. आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट मामले में राजेंद्र नगर टर्मिनल पर हुए बवाल मामले में पत्रकार नगर थाने में फैजल खान उर्फ खान सर देर रात उपस्थित हुए. पुलिस ने उनसे पूछताछ के बाद नोटिस पर हस्ताक्षर करवा कई सारी हिदायतें दी हैं. मालूम हो कि 24 जनवरी को राजेंद्र नगर टर्मिनल पर छात्रों ने जम कर बवाल किया था और पत्थरबाजी भी की थी.

इसी मामले में मौके से चार छात्रों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा था. छात्रों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया था कि खान सर समेत छह शिक्षकों ने हंगामा करने के लिए उकसाया था. बयान के आधार पुलिस ने सभी शिक्षकों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर नोटिस भेजा था. इसी क्रम में फैजल खान उर्फ खान सर पत्रकार नगर थाने में उपस्थित हुए थे.

जांच पूरी होने तक बिहार छोड़ बाहर नहीं जाने का निर्देश

पुलिस ने खान सर को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है, वह बिहार छोड़ दूसरे राज्य में नहीं जा सकते हैं. यही नहीं साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ व गवाहों को भी नहीं धमकाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा जांच में अपना सहयोग करने को कहा गया है. खान सर ने भी पुलिस को अनुसंधान में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया है.