पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-एक पर एक शौचालय की दीवार गिर गई, जिसमें दबकर एक यात्री की मौत हो गई। इस मामले में एक सहायक अभियंता को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, वैशाली जिले के विदुपुर के रहने वाले वीर बहादुर सिंह (70) मंगलवार को पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर सेकेंड़ क्लास के वेटिंग हॉल में ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे थे। इसी दौरान वह शौचालय गए, तभी उन पर एक दीवार गिर गई, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। वीर बहादुर सिंह को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पटना रेल थाना के पुलिस निरीक्षक रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि घायल अवस्था में वीर बहादुर सिंह को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक वैशाली के विशुनपुर का रहने वाला था, जो कुछ साल पहले बिहार पुलिस से सेवानिवृत्त हुए थे।

Whatsapp group Join

दानापुर रेल मंडल के सूचना जनसंपर्क अधिकारी संजय कुमार प्रसाद ने बताया कि वेटिंग हॉल के शौचालय की मरम्मत का कार्य जारी था। जिसकी वजह से शौचालय बंद था और उसकी मरम्मत का कार्य जारी होने का बोर्ड शौचालय के पास लगा हुआ था। उन्होंने बताया कि मृतक वीर बहादुर के परिजनों को 15 हजार रुपये मुआवजा राशि दी जाएगी। इस मामले में कार्य में लगे सहायक अभियंता अशोक कुमार को निलंबित कर दिया गया है।