नारायणपुर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा में शनिवार को एसडीओ अभिषेक कुमार ने अभियान चलाया। इस दौरान कई लोगो का कनेक्शन अधिक बिल होने पर काटा दिया गया। औद्योगिक उपभोक्ता लालमणि देवी के घर जेईई विकास कुमार के साथ कार्रवाई की गयी।

इस दौरान आरोपियों पर मीटर से बाईपास कराकर बिजली चेारी करने का आरोप लगा। भवानीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। आरोपियों पर 425780 रुपये जुर्माना लगाया गया है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।जनता दरबार में पांच मामले आये तीन निष्पादित नारायणपुर। भवानीपुर थाने में शनिवार को लगे जनता दरबार में जमीन विवाद से संबंधित पांच मामले आये।

इसमें से तीन मामलों का निष्पादन हुआ। दो में से एक पक्ष के नहीं आने पर मामला लंबित रहा। सीओ रामजपी पासवान व थानाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में जनता दरबार लगा था। मौके सीआई सह राजस्व कर्मचारी अमरेन्द्र कुमार अमर, एएसआई सुभाष यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

Whatsapp group Join