नवगछिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया नगर इकाई की संगठनात्मक बैठक बाल भारती विद्यालय नवगछिया में हुई। बैठक परिषद गीत के साथ प्रारम्भ हुई। बैठक का विधिवत उद्घाटन अभाविप के प्रांत संगठन मंत्री डॉ सुग्रीव कुमार, वि वि संयोजक संजय झा, नगर उपाध्यक्ष कौशल जायसवाल, भास्कर कुमार, सूर्यानंद कुमार एवं नगर मंत्री विश्वास वैभव ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। बैठक का संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्मृति सिंह ने किया, एवं संगठनात्मक विषय प्रवेश वि वि संयोजक संजय झा ने किया।

अभाविप बिहार के प्रांत संगठन मंत्री डॉ सुग्रीव कुमार ने संगठनात्मक चर्चा करते हुए कहा की विद्यार्थी परिषद एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो किसी राजनैतिक दल के इशारे पर नहीं चलता है। विद्यार्थी परिषद की अपनी कार्यपद्धति से चलता है। विद्यार्थी परिषद विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र/ छात्राओं का व्यक्तित्व विकास करता है। तत्पश्चात डॉ सुग्रीव कुमार ने पूर्व के कार्यक्रमों की समीक्षा की एवं आगामी कार्यक्रमों की चर्चा की। आगामी कार्यक्रम में अभाविप इस वर्ष 15 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव पर “एक गांव, एक तिरंगा, एक कार्यकर्ता” अभियान चलाएगी।

इसके तहत एबीवीपी के कार्यकर्ता प्रत्येक गांव, मुहल्ले, बस्ती में आजादी का अमृत महोत्सव मनाएंगे। इसका उद्देश्य यह है कि आजादी के 75 वें वर्ष पर देशभक्ति की खुशबू भारत के हर व्यक्ति तक पहुंचे। अभाविप बिहार द्वारा आयोजित मिशन तिरंगा अभियान में शामिल होकर बिहार के गांव-गांव में आजादी के गौरव गाथा को पहुंचाने का काम करें । बैठक में अभाविप के जिला संयोजक पंकज कुमार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल शर्मा, नगर उपाध्यक्ष कौशल जायसवाल, भास्कर कुमार, कोमल राज, प्रतिभा झा, सागर कुमार, श्वेत कमल, गुलफशा शेख, शिवम झा, अनुज चौरसिया, जुली कुमारी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे

Whatsapp group Join