नवगछिया| योगा एकेडमी के तत्वावधान में रविवार से आठ दिवसीय योगा खेल प्रशिक्षण शिविर हाईस्कूल में शुरू हुआ। इसका उद्घाटन नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष राम देव प्रसाद यादव, हाईस्कूल के प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने दीप जला कर किया। मौके पर एकेडमी के निदेशक सह जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव घनश्याम प्रसाद, खेल संघ के अखिलेश पाण्डेय, ताईक्वाडो के खिलाड़ी जेम्स, सीनेट सदस्य अजय सिंह कुशवाहा, खेल शिक्षक गुलाम मुस्तफा, ताइक्वांडो कोच मणिश्याम कुमार, मो. नाजिम, विकास चौरसिया, मोनी कुमारी उपस्थित थीं।

एकेडमी के निदेशक ने बताया कि योग का खेल राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रिय स्तर पर होने लगा है। शिविर में उच्च विद्यालय लत्तीपाकर घराहरा, उच्च विद्यालय नवगछिया, प्रेसीडेंसी इंटरनेशनल स्कूल नवगछिया, भारती पब्लिक स्कूल, रेसीडेंसी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, गोदावरी विधा मंदिर के छात्रों ने भाग लिया।

शिविर से 5 बालक और 5 बालिकाओं का चयन किया जाएगा, जिसे योग के खेल प्रतियोगिता के लिए एकेडमी विशेष प्रशिक्षण देगी। बच्चों को त्रिकोणासन, चक्रासन, धनुरासन, हलासन, भुजंगासन, वृक्षासन, पश्चिममोतासन, मयूरासन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
योग शिविर का उद्‌घाटन करते खेल संघ के पदाधिकारी व अन्य।

Whatsapp group Join