टेम्पो के कारण शहरी की सड़कों पर लगने वाले जाम से निबटने के लिए सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने मंगलवार को कोतवाली में टेम्पो एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में टेम्पो परिचालन के लिए रूट नौ रूट तय किये गए। इन रूटों पर दस तक दिनों तक प्रयोग होगा। अगर सब कुछ बेहतर रहा तो उसे लागू कर दिया जाएगा।

दस दिन बाद पुन: बैठक कर इसकी समीक्षा की जाएगी। बैठक में तय किया गया है कि जगदीशपुर, कजरैली, सुल्तानगंज, कहलगांव, घोघा, नवगछिया से चलने वाले टेम्पो अब सीधे स्टेशन चौक नहीं जाएंगे। इससे स्टेशन चौक पर वाहनों का अतिरिक्त दबाव होता है और उससे जाम लगता है। इस कारण उक्त स्थानों से चलने वाली टेम्पो स्टेशन चौक के आसपास के इलाकों तक जाएगी।

इस पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सहमति जताई। बैठक में डीटीओ अरुण कुमार सिंह, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह, ट्रैफिक डीएसपी रत्न किशोर झा, मोजाहिदपुर थानेदार राम एकबाल प्रसाद यादव, तातारपुर थानेदार सुबोध कुमार, नाथनगर थानेदार मो. अली साबरी, इशाकचक थानेदार संजय कुमार सुधांशु, प्रभारी कोतवाली इंस्पेक्टर मो. इनामुल्लाह, ट्रैफिक प्रभारी रविंद्र महतो, टेम्पो एसोसिएशन के मो. इजराइल, संतोष पांडेय, तौशिक परवेज, जलधर यादव, अमर यादव मौजूद थे।

Whatsapp group Join

पहला रूट : नवगछिया, कहलगांव और घोघा से चलने वाले टेम्पो जीरोमाइल चौक तक जाएंगे और फिर वहीं से सवारी भरकर वापस गंतव्य तक जाएंगे।

दूसरा रूट : सबौर से आने वाले टेम्पो डिक्सन मोड़ तक जाएंगे। इसका रूट सबौर, जीरोमाइल चौक, तिलकामांझी चौक, नगर निगम चौक, कचहरी चौक, त्रिमूर्ति चौक, अदभुत हनुमान मंदिर होते हुए डिक्सन मोड़ तक होगा। डिक्सन मोड़ से सबौर वापसी का रूट डिक्सन मोड़ से पटलबाबू रोड, घंटाघर चौक, राधारानी सिन्हा रोड, आदमपुर चौक, नगर निगम चौक, तिलकामांझी चौक होते हुए सबौर तक हाेगा।

तीसरा रूट : सबौर से स्टेशन चौक का एक अन्य रूट सबौर से जीरोमाइल, तिलकामांझी, नगर निगम चौक, आदमपुर चौक, नया बाजार, सराय चौक, तातारपुर चौक से स्टेशन चौक तक हाेगा। इसका वापसी का रूट स्टेशन चौक से दवा पट्‌टी कोतवाली चौक, नया बाजार, आदमपुर चौक, नगर निगम चौक, तिलकामांझी होते हुए सबौर तक हाेगा।

चौथा रूट : चंपानगर विषहरी स्थान से नरगा, विवि चौक, सराय चौक, मंदरोजा, रामसर, नगर निगम गोदाम, तातारपुर चौक से स्टेशन चौक हाेगा। वापसी के लिए स्टेशन चौक से दवा पट्‌टी, कोतवाली चौक, नया बाजार, सराय चौक, विवि थाना चौक से चंपानगर विषहरी स्थान हाेगा।

पांचवां रूट : नाथनगर से टीएनबी कॉलेज होते हुए परबत्ती, तातारपुर से स्टेशन चौक तक हाेगा। वापसी के लिए स्टेशन चौक से दवा पट्‌टी, कोतवाली चौक, नया बाजार, सराय चौक, विवि थाना चौक, मारवाड़ी कॉलेज होते हुए टीएनबी कॉलेज मोड़ होते हुए नाथनगर तक टेंपाे जाएंगे।

छठा रूट : सुल्तानगंज से अकबरनगर, मुरारपुर, दोगच्छी होते हुए बाइस बिग्घी(नाथनगर) चौक तक और वापसी भी बाइस बिग्घी चौक से सुल्तानगंज तक उक्त रूट से टेंपाे जाएंगे। सुल्तानगंज से अब टेम्पो सीधे स्टेशन चौक नहीं आएंगे। नाथनगर में यात्रियों को टेम्पो बदलना होगा।

सातवां से नाैवां रूट : जगदीशपुर से अलीगंज होते हुए टेम्पो गुड़हट्‌टा चौक तक आएंगे। और वापस भी यहीं से हो जाएगी। इसके अलावा कजरैली, हबीबपुर से टेम्पो जरलाही तक जाएंगे और वापस भी यहीं से होगी। गोराडीह से टेम्पो पन्ना मील रोड तक आएंगे और वापसी भी यहीं हो जाएगी। यानी उक्त तीन रूट का कोई भी टेम्पो उल्टा पुल पर नहीं जाएगा। गुड़हट्‌टा चौक से यात्रियों को पैदल या रिक्शा के जरिए उल्टा पुल, रेलवे स्टेशन अौर बस स्टैंड तक जाना होगा।