मंगलवार की सुबह खरीक के अंभो चौक पर बस व ट्रक की टक्कर में 9 मजदूरों की हो गई थी मौत

एनएच-31 पर अंभो चौक के समीप मंगलवार की सुबह 05:30 बजे हुई भीषण सड़क हादसे के शिकार हुए सभी 9 मृतकों की शिनाख्त हो गई। इनमें से 6 की पहचान मंगलवार की देर शाम ही हो गई थी। तीन अन्य मृतकों के परिजनों के आने के बाद शिनाख्त हुई। पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर परिजनों को सौंप दिया।

परिजन शव लेकर अपने घर के लिए रवाना हो गये। इस मामले में खरीक थाने के एसआई एसएन मिश्रा के बयान पर बस व ट्रक चालकों पर केस दर्ज किया गया है। केस के आईओ इंस्पेक्टर सह खरीक के प्रभारी थानाध्यक्ष एनएस चौहान खुद हैं। मरने वाले सभी मजदूर बंगाल से लौटने के दौरान कटिहार में ट्रक पर सवार हुए थे।

शेष तीन मृतकों में पूर्वी चंपारण के चेनपटी सरैया के छठू मियां के 35 साल के पुत्र नेजामुद्दीन, इसी जिला के बेलही ओपी के शिरनी निवासी मुख्तार मियां के 37 वर्षीय पुत्र मो. इसराइल मंसूरी और सीवान के भगवान हॉल्ट के के अजीमुल्लह अंसारी के 36 वर्षीय पुत्र शमशाद अंसारी शामिल हैं।

Whatsapp group Join