नवगछिया । सड़क,  पानी  की बदहाल व्यवस्था के खिलाफ एक बार फिर से नगरह के लोग जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। यहां के लोगों ने जनप्रतिनिधियों पर सिर्फ अपना फायदा देखने और जनता को बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया है।

लोगों ने कहा कि दो दशक से अधिक समय से यहां के लोग जर्जर सड़क के कारण रोजाना जीवन और मौत का सफर तय करते  हैं। यहां के नीतीश कुमार ने कहा कि सड़क की बदहाली को लेकर 2014 के लोकसभा चुनाव में भी हमलोगों ने वोट का बहिष्कार का निर्णय लिया था। उस समय कहा गया कि चुनाव के बाद सड़क बन जायेगी लेकिन चुनाव जीतने के बाद पांच साल तक नेता देखने तक नहीं आये।

लोगों ने कहा कि नगरह की आबादी सात हजार है। यहां सभी जाति, धर्म के लोग रहते हैं। जब से हमलोगों ने होश संभाला है तबसे सड़क  की हालत खराब है। सड़क से आने-जाने में कब गाड़ी पलट जाएगी और जान चली जायेगी कहना मुश्किल है।

यहां नाली की व्यवस्था भी नहीं है। सड़क पर गंदा पानी बहता है। नलजल योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है। सांसद कभी आते नहीं हैं। ऐसे में हमलोग चुनाव  से अपने को अलग रखेंगे या फिर नोटा दबाएंगे।

Whatsapp group Join