नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पूरब पंचायत के बलाहा गांव के वार्ड संख्या तीन एवं चार में मुख्यमंत्री ग्रामीण निश्चय पेयजल योजना का जांच प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता ने किया.बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि दोनों वार्ड में कार्य पुरा होने पर अनियमितता मिली है.

वार्ड संख्या तीन में बोरिंग की गहराई तीन सौ फीट होना चाहिए थी लेकिन एक सौ पचासी फीट पाया गया.चेंबर अभी तक नहीं बनाया गया था.स्टेबलाइजर उपलब्ध नहीं था, काम से संबंधित कोई अभिलेख भी जांच के दौरान नहीं दिखाया गया.। 120 घरों में से मात्र 90 घरों में पानी का कनेक्शन दिया है.

90 घरों में पानी आपूर्ति हो रहा था.योजना का बोर्ड भी अभी तक नहीं लगा था जबकि इस कार्य के लिए ग्यारह लाख उनचालीस हजार 948 रुपए का भुगतान हो चुका है.वार्ड संख्या चार में भी यही स्थिति है.जांच में बीडीओ के साथ, सांख्यिकी पदाधिकारी एवं कार्यपालक सहायक अनिकेत कुमार भी थे.

Whatsapp group Join